भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गाँव बंजरिया के जन्माष्टमी मेले में दो दिवसीय दंगल का आयोजन हुआ।दंगल में पहलवानो ने ब्रह्म फांस,धोवी पछाड़ आदि दांव लगाकर प्रतिद्वण्दी पहलवान को चित कर दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया।जीतने बाले पहलवानो को दंगल आयोजकों ने चांदी के सिक्के व फर्राटा पंखे व नकद इनाम देकर सम्मानित किया।दंगल का उदघाटन चौकी प्रभारी बंजरिया कपिल कुमार ने फीता काटकर किया।चौकी प्रभारी को पगड़ी बाँधकर पहलवानो स्वागत किया।
पहली कुश्ती विक्की बंजरिया और विजय ग्वारी वहेड़ी के बीच हुए 10मिनट के मुकाबले में बिक्की ने बाजी मारी।दूसरी कुश्ती नीलेश बंजरिया और शाहनूर शाही के बीच हुए 15मिनट के मुकाबले में नीलेश ने धोवी पछाड़ मारकर मुकाबले को जीत लिया।तीसरी कुश्ती सनी बंजरिया और हरीश मुरादाबाद के बीच हुई 12मिनट के मुकाबले में सनी ने बाजी मारी।चौथी कुश्ती रवि काशीपुर और बजरंगी पहलवान पीलीभीत के बीच हुए 10मिनट के मुकाबले में रवि ने बाजी मारी। पाँचवी कुश्ती सरदार अवतार सिंह काशीपुर और शिवम मुरादाबाद के बीच हुए 15मिनट के जोरदार मुकाबले में सरदार अवतार सिंह ने बाजी मारी।छठी कुश्ती रवि काशीपुर और मुकेश नबाव गंज के बीच 10मिनट का मुकबला बरावरी पर छूटा।
इस मौके पर दंगल आयोजक ग्राम प्रधान राजेन्द्र राठौर,शकील वी डी सी,ठाकुर अतर सिंह,सरदार कुलदीप सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,ठाकुर पंकज सिंह,ठाकुर विमल सिंह आदि ने विजयी पहलवानो को चांदी के सिक्के,फर्राटा पंखे व नकद इनाम देकर सम्मानित किया।