शीशगढ़। पुलिस ने कस्बे में चोरी से भैंस काटकर मांस बेचते हुए एक व्यक्ति को पकड़ कर जेल भेज दिया,जबकि दो अन्य साथी भाग गए।आज सोमवार दोपहर 12बजे मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कस्बे के बहेड़ी बस अड्डे पर आयुषी नर्सिंग होम के पास कुछ लोग चोरी से भैंस काटकर मांस बेचने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर असलम पुत्र मो. इस्माइल निवासी कंचन कुआं शीशगढ़ को रंगे हाथ मांस बेचते हुए पकड़ लिया जबकि दो अन्य अज्ञात लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से भैंस का 4 कुंतल 20 किलो मांस व मास काटने के उपकरण कब्जे में ले लिए। पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर उक्त को जेल भेज दिया।
 
				Author: newsvoxindia
				 Post Views: 39
			
				 
								 
															 
															 
															 
															 
															



