News Vox India
खेती किसानीशहर

रेलवे ट्रैक के पास अजगर होने से मचा हड़कंप 

बहेड़ी।किच्छा रेलवे ट्रैक  के  किनारे  मंगलवार को अजगर होने की सूचना से  क्षेत्र में हलचल मच गई।  सुबह जैसी सी किसी युवक ने  भारी भरकम अजगर को देखा तो उसने मामले की सूचना  वन विभाग को दी।  सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम  ने अजगर को रेलवे ट्रैक के पास  हटाया और जंगल में छोड़ा। जानकारी के मुताबिक यूपी उत्तराखंड खंड बॉर्डर पर नेशनल हाईवे किनारे बसे ग्राम आम डंडा व मुंडिया मुकर्रमपुर के बीच रेलवे लाइन किनारे एक विशालकाय अजगर सांप देखा गया था । रेलवे लाइन पर ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिस कर्मी  ने युवक से  सूचना पाकर   वन विभाग को  दी।  पुलिसकर्मी ने वनविभाग की टीम को  बताया  था कि बहेड़ी किच्छा रेलवे फाटक के  रेलवे लाइन किनारे अजगर सांप मौजूद है।  सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने अजगर का रेस्क्यू उसे बाद में  सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया।

Related posts

दरगाह पर गुस्ल शरीफ की रस्म की गई अदा ,कल से उर्स का आगाज , बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद ,

newsvoxindia

छत से गिरकर मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम

newsvoxindia

सोतेले भाई पर महिला की मदद से फंसाने की कोशिश का आरोप,

newsvoxindia

Leave a Comment