नेपाल/लखनऊ/बरेली। नेपालगंज में धारा नेपालगंज मैराथन का 11वां संस्करण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी धूम के साथ आयोजित हुआ, जिसमें नेपाल, भारत, केन्या, अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड के धावकों ने भाग लिया। नेपाली सेना के खड़क बहादुर खड़का और पूर्णलक्ष्मी न्यौपाने ने शानदार प्रदर्शन कर मुख्य श्रेणियों में खिताब अपने नाम किया। इस बार की मैराथन की खासियत यह रही कि यह पूरी तरह कम्यूनिटी आधारित रही, जिसमें डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर, इंजीनियर, बिजनेस मैन से लेकर स्कूल के छात्र और छोटे बच्चे तक शामिल हुए।

पुरुष ओपन मैराथन (42.195 किमी) में खड़क बहादुर खड़का ने 2 घंटे 15 मिनट 6 सेकंड का समय लेकर लगातार दूसरा और कुल तीसरा खिताब जीता। दूसरे स्थान पर नेपाल सेना के सुशील कुमार शाही और तीसरे स्थान पर एपीएफ के गोपीचंद्र पार्की रहे। वेटरंस कैटेगरी में कुमार प्रसाद अधिकारी विजेता बने। महिला वर्ग की 21 किमी दौड़ में नेपाल सेना की पूर्णराज्यलक्ष्मी न्यौपाने ने 1:21:27 समय के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि फुलमोती राणा और सुंदेवा बुधा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
10 किमी दौड़ में पुरुष वर्ग में नागेश्वर अहीर और महिला वर्ग में कल्पना बुधा ने जीत दर्ज की। कॉर्पोरेट रन में डॉ. रामकृष्ण लामिछाने सहित शीर्ष पांच प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल कैटेगरी की नेपालगंज ट्रॉफी पहली बार एंजेल्स स्कूल ने 110 छात्रों की अधिकतम भागीदारी के आधार पर जीती।
मैराथन में उत्साह बढ़ाने के लिए नेपाल के महानायक राजेश हमाल, मिस नेपाल 2025 लूना ल्यूटेल और मिस नेपाल 2023 श्रीछा प्रधान भी मौजूद रहीं। सभी कलाकारों ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और स्वयं भी ट्रैक पर उतरे।
मैराथन के बाद प्रतिभागियों और पत्रकारों ने बांके व बर्दिया नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया। आयोजकों ने कहा कि उत्तर प्रदेश से बढ़ती भागीदारी नेपाल-भारत के पर्यटन और खेल संबंधों को मजबूती देगी।



