कावड़ लेकर जा रहा बाइक सवार कावरिया सड़क हादसे मे हुआ घायल , जिला अस्पताल रेफर

SHARE:

 

मीरगंज (बरेली)! जनपद के तहसील मीरगंज मे कावड़िए की बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर गिर गई जिसमे वह गंभीर घायल हो गया ,जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया! जहां से चिकित्स्कों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत कावरिया की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल इलाज हेतु रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर बाद करीव तीन बजे करीब विक्की उम्र 33 वर्ष पुत्र धर्म प्रकाश पाठक निवासी गांव नरकोली जिला कासगंज सड़क हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल के मुताबिक वह हरिद्वार से जल लेकर बाइक से अपने गांव जा रहा था जैसे ही उसकी बाइक मीरगंज फ्लाई ओवर पर पहुंची तभी नींद की झपकी आने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे वह घायल हो गया।

 

घायल कावड़िए को हाईवे पर पर पड़े देख वहां से गुजर रहे जनपद रामपुर के मिलक तहसील क्षेत्र के ग्राम निस्वी के प्रधान मोहर सिंह उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज लेकर पहुंचे जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल का प्राथमिक उपचार करके हालत गंभीर देख उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घायल के परिजन हादसे की सूचना मिलते ही कासगंज से बरेली के लिए रवाना हो गए।

चिकित्सक ने बताया कि सड़क हादसे मे घायल विक्की के सिर और शरीर पर चोट है । सिर और कान से खून निकलने के चलते उनका प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!