बरेली।कश्यप समाज सेवा समिति (रजि.) के तत्वावधान में रविवार को नेहरू युवा केंद्र, बरेली में कश्यप व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी बरेली के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं पूर्व एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष एडवोकेट संत कुमार कश्यप और सह संचालन महासचिव द्रोण कश्यप ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि मौजूदा सरकार योजनाबद्ध तरीके से गरीब, पिछड़े और मछुआ समाज का परंपरागत रोजगार छीन रही है। मछली पालन और नौकायन जैसे काम बड़े औद्योगिक घरानों को सौंप दिए गए हैं। ऐसी परिस्थिति में कश्यप और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग को व्यापार के क्षेत्र में संगठित होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब समाज के लोग नौकरी के भरोसे न रहकर खुद का व्यवसाय शुरू करें और आर्थिक रूप से सशक्त बनें।
जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा कि बरेली जनपद में कश्यप समाज के लगभग चार लाख से अधिक मतदाता हैं। यदि यह समाज व्यापार और राजनीति दोनों में सक्रिय भूमिका निभाए, तो एक बड़ी ताकत बनकर उभर सकता है। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज के उत्थान के लिए इस प्रकार के सम्मेलन समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।
समिति महासचिव द्रोण कश्यप ने कार्यक्रम में शामिल सभी व्यापारियों एवं समाज के प्रबुद्धजनों का आभार जताया और समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
सम्मेलन में सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, कोषाध्यक्ष अशोक यादव, अमित राज सिंह यादव, शिवम सागर, समिति के उपाध्यक्ष रामदास कश्यप, राजवीर कश्यप, नवीन कश्यप, सचिन कश्यप, संजीव कश्यप, आदित्य कश्यप, टीकाराम कश्यप, ऋषि भूषण कश्यप, अवधेश कश्यप, विष्णु कश्यप, मनोहर यादव, अनिल पटेल, शशि भूषण कश्यप, विक्रम कश्यप, महेंद्र कश्यप, भीमसेन कश्यप, रामचरण कश्यप, राजा बाबू कश्यप,
एडवोकेट महेंद्र कश्यप, सुखदेव कश्यप, राजपाल कश्यप, एसपी सिंह कश्यप, कमलेश कश्यप, नीरज कश्यप, पप्पू कश्यप, अमित कश्यप, वीरपाल कश्यप, बबलू कश्यप, रतिराम कश्यप, गोपाल कश्यप, हरिराम कश्यप, राम सिंह कश्यप, सत्यपाल कश्यप, गणेश कश्यप, हरिओम कश्यप, राजेंद्र कश्यप, योगेश कश्यप, नीतू कश्यप, पंकज कश्यप, शिवम कश्यप सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज को व्यापारिक क्षेत्र में मजबूती से स्थापित कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना रहा।
