बरेली ।फतेहगंज पश्चिमी में
जानकारी के अनुसार गांव निवासी बुजुर्ग दंपत्ति के चार बेटे हैं। बड़े दोनों बेटों की शादी हो चुकी है, जबकि दो छोटे बेटे बाहर शहर में मजदूरी करते हैं। बुजुर्ग दंपत्ति ने बंटवारे के बाद बड़े बेटों से कहा था कि वे अलग मकान में रहें, जबकि वे छोटे बेटों के साथ अपने घर में रहना चाहेंगे।
इसी बात को लेकर रविवार को विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों बड़े बेटे अपनी पत्नियों के साथ मिलकर माता-पिता से झगड़ने लगे। देखते ही देखते मामला गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गया। चारों ने मिलकर बुजुर्ग दंपत्ति को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़ित दंपत्ति हाथ जोड़ते हुए बेटे-बहुओं से घर में रहने देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक न सुनी। हैरानी की बात यह रही कि आसपास के लोगों में से किसी ने भी बुजुर्ग दंपत्ति को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
किसी तरह से पीड़ित थाने पहुंचे और पूरी आपबीती सुनाई। सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम गांव भेजी, लेकिन तब तक आरोपी बेटे घर में ताला डालकर फरार हो चुके थे। फिलहाल बुजुर्ग दंपत्ति ने गांव के ही एक रिश्तेदार के घर शरण ली है।थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बुजुर्ग दंपत्ति को न्याय दिलाया जाएगा।
