Jyotish vichar -इस साल 5247 वर्ष के हो जाएंगे कन्हैया, जानिए कैसे?

SHARE:

भगवान श्रीकृष्ण इस साल 5248 साल में करेंगे प्रवेश

ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा

ज्योतिष गणित मे जो आकलन किया गया है उसके मुताबिक भगवान कृष्ण द्वापर के अंत में धरती पर 125 वर्ष तक रहे कलियुग को चलते हुए 5117 वर्ष बीत गए हैं अगर इन दोनो को जोड़ लिया जाए तो कन्हैया जी की सही उम्र निकल आते ही है शास्त्रों में उल्लेखित है कि भगवान श्रीकृष्ण द्वापर के अंत में धरती पर 125 वर्ष तक रहे उनकी इस आयु 5117 वर्ष को जोड़ दिया जाए तो भगवान श्रीकृष्ण इस साल धरती पर अपने जीवन काल का 5247 वां वर्ष पूर्ण कर लेंगे 30 अगस्त को ब्रज मे मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वे 5248 वें वर्ष मे प्रवेश करेंगे ज्योतिष गणित से इस बात की पुष्टि होती है प्राचीन निर्भय सागर पंचांग मे भी इस गणित का उल्लेख है ।

Jyotish vichar -इस साल 5247 वर्ष के हो जाएंगे कन्हैया, जानिए कैसे?

(30 अगस्त की मध्यरात्रि में रोहिणी नक्षत्र)
शास्त्रों में उल्लेखित है कि भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म भाद्रपद माह में अष्टमी के दिन मध्य रात्रि रोहिणी नक्षत्र में हुआ था इस बार 29 अगस्त को रात्रि 09 बजकर 58 मिनट पर अष्टमी प्रवेश कर रही है जो अगले दिन 30 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक रहेगी ऐसे में 30 अगस्त को जन्म के समय (मध्य रात्रि) अष्टमी है तो 30 अगस्त की मध्य रात्रि मे रोहिणी नक्षत्र है इस दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे सभी सनातन प्रेमी 30 अगस्त को इस उत्सव से आनंदित होगें

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!