शीशगढ़। आई लव मोहम्मद को लेकर शीशगढ़ में न हो कोई खुराफात को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस ने अलर्ट मोड रहकर पुलिस फोर्स ने पूरे कस्वे में पैदल मार्च कर लोगो को चेताया कि कस्वे में शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस का सहयोग करे।

खुरापात करने वालों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा।मुस्लिम बाहुल्य कस्वा होने की वजह से पैदल मार्च के बाद जुमा की नमाज से पहले ही कस्वे में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। नमाज के बाद कोई खुरापात न हो जिसको लेकर मस्जिदों के पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस की शक्ति देख सभी मस्जिदों के नमाजी बाद नमाज अपने अपने घरों को चले गए।बाद नमाज के बाद भी पुलिस पूरे कस्वे में गश्त करती रही।थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि मुस्लिम बाहुल्य कस्बा होने से उन्होंने पहले से ही अलर्ट होकर पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही वह भी नजर रखते रहे। कस्वा में नमाज शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई है। पुलिस शरारती तत्वों पर पूरी तरह नजर रखे हुए है।




