मुमताज अली
बहेड़ी। नगर के जे एंड ए डिग्री कॉलेज की छात्रा ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त कर नगर व कॉलेज का नाम रोशन किया है। गोल्ड प्राप्त प्राप्त करने वाली छात्रा को स्कूल प्रबंधन और रिश्तेदारों ने बधाई दी है।
गुरुवार को एमजेपी रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समरोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे नगर के जे एंड ए डिग्री कॉलेज, बहेड़ी की बी. कॉम फाइनेंशियल थर्ड ईयर की छात्रा मंतशा पुत्री शमीम अहमद को को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने गोल्ड मेडल प्रदान किया।
छात्रा मनतशा ने राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र में जे एंड ए डिग्री कॉलेज बहेड़ी का नाम रोशन किया है। संस्था के अध्यक्ष सलीम अख्तर, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रा मनतशा को बधाई दी हैl
Author: newsvoxindia
Post Views: 154




