राजकुमार
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बा व देहात क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धांलुओं ने भक्ति भाव से शिव आराधना कर फल, फूल,बेलपत्ती,भांग,धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाकर दूध व गंगाजल से शिव का अभिषेक किया।बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गुंजायमान होते रहे इससे वातावरण और भक्ति मय होता गया।
कस्बे के टोल प्लाजा के पास बने प्राचीन कांवरिया मंदिर पर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ने लगा वहीं कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में स्थित प्राचीन ठाकुरद्वारा शिव मन्दिर,मोहल्ला साहूकारा मेंं बाबा गोपेश्वर नाथ मन्दिर,रामलीला मैदान में स्थित शनिदेव मन्दिर एवं देहात क्षेत्र के आदि मंदिरों पर भी सुबह से ही भक्तों की लाइन लग गईं।
भक्तों ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर फल,फूल,बेल पत्ती,भांग, धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाकर गंगाजल से जलाभिषेक कर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।कस्बे के अलावा गांव कुरतरा, रहपुरा जागीर,चिटौली, अगरास, रूकुमपुर, माधोपुर माफी सहित आदि दर्जनों गांवों में भी महा शिवरात्रि का पर्व भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाया।
कई मंदिरों पर भक्तों ने भांग की ठंडई का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद बितरण किया।महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर कमेटी के प्रधान जितेंद्र गंगवार,मंयक गंगवार,रवि मौर्या, प्रेमी, सौरभ पाठक, मुदित प्रताप सिंह, पंडित वेद प्रकाश शर्मा आदि गणमान्य व समाजसेवी लोगों का सहयोग रहा।सुरक्षा की दृस्टि से पुलिस बल के साथ कस्बा में चौकी प्रभारी बलवीर सिंह नगर में गस्त करते रहे। मंदिरों पर तैनात रहा वहीं थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी भी सभी मंदिरों पर घूम घूमकर सुरक्षा का जाएजा लेते रहे।
