उर्से रज़वी के मौके पर जमात रज़ा ए मुस्तफा ने अपनी ब्रांचों से देशभर में पेड़ लगाने का  किया आह्वान,

SHARE:

बरेली ।105 वा उर्से रज़वी के पुरनूर मौके पर  हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में देश-विदेश के उलेमा किराम उर्से रज़वी की स्टेज से देशभर के सुन्नी बरेलवी लोगो को अपने इलाक़ों में पेड़ लगाने की अपील करेंगे |

उर्स प्रभारी सलमान मियां  ने बताया कि उर्से रज़वी के मौके पर देश-विदेश से आये उलेमा किराम एक ख़ास अभियान के तहत पेड़ लगाने पर ज़ोर देंगे | उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों की कमी से लगातार पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है।

 

 

पौधरोपण हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। इस अभियान में जमात की देशभर की ब्रांचों व देशभर के सुन्नी इमामों से अपील करते है कि अपने इलाक़ों को हराभरा और काम से काम एक पेड़ ज़रूर लगाएं और अपने आसपास साफ़ सफाई का ख़ास ख्याल रखें |

मौलाना शम्स, मेहंदी हसन, मोइन खान इकराम रजा़, शमीम अहमद, आबिद रजा़, समरान खान , नदीम सोभानी, मौलाना निजामुद्दीन, सय्यद रिज़वान, नदीम रज़ा, खुर्शीद खान, रिज़वान रज़वी, नावेद अज़हरी, आमिल रज़वी, कौसर अली, यासीन खान, अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे l

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!