हाई टेंशन लाइन में फाल्ट के चलते जाफरपुर उपकेंन्द्र ठप,17 घण्टे गर्मी में उबले 160 गाँव के लोग

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

Advertisement

शीशगढ़ (बरेली )।हाई टेंशन लाइन में फाल्ट के चलते रविवार दोपहर तीन बजे ब्रेक डाउन में आई लाइन सोमवार सुवह लगभग सही हो पाई।जिससे जाफरपुर स्थित 33 केवी विधुत उपकेंन्द्र ठप हो गया।उपकेंन्द्र ठप होने से उपकेंद्र से संचालित कस्बा शीशगढ़ सहित लगभग 160 गाँवो की बिजली गुल हो गईं।फाल्ट को ठीक करने में बिजली विभाग की टीम को लगभग 17 घण्टे का समय लग गया।पूरी रात विजली न आने के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे।

 

 

 

17 घण्टे बाद बिजली आने पर ओवर लोडिंग की बजह से होते रहे फाल्ट

हाई टेंशन लाइन ठीक होने के बाद जैसे ही कस्बे की विधुत सप्लाई चालू हुई तो ओवर लोडिंग की बजह से होने वाले फाल्ट ने रुलाया।कहीं बिजली की वायर जल रही थी तो कहीं लाइन के तारों में फाल्ट की वजह से विजली सप्लाई बार बार बन्द करनी पड़ रही थी।जिसे ठीक करने को विजली कर्मचारी भीषण गर्मी में पसीना वहा रहे थे।विजली कर्मचारी पूरी रात हाई टेंशन लाइन के फाल्ट को ठीक करते रहे और दिन में लोकल फाल्ट।जिससे  बिजली कर्मियों की रात की नींद और दिन का चैन सब कुछ हराम हो गया।

 

 

जाफरपुर उपकेंन्द्र के एसएसओ सुभाष ने बताया कि 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन के चलते पूरी रात उपकेंन्द्र ठप पड़ा रहा।लाइन ठीक होने के बाद लोकल फाल्ट होने की बजह से दिन की सप्लाई बाधित रही।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!