बरेली । तहव्वुर राणा ने अमेरिका कोर्ट में भारत को प्रत्यपर्ण नहीं करने की मांग की है। जबकि अमेरिका राष्ट्रपति पीएम मोदी के दौरे के दौरान ही भारत को प्रत्यपर्ण करने की बात कह चुका है। बरेली में आज मौलाना शाहबुद्दीन ने तहव्वुर राणा पर बयान देते हुए कहा है कि तहव्वुर राणा भारत एक आतंकवादी है।
उसने कई आतंकी संगठन बनाये है।उसे अमेरिका को भारत के हैंडओवर करना चाहिए । उन्होंने कहा कि भारत मे एक लोकतांत्रिक देश है । यहां कानून के मुताबिक सभी काम होते है।
तहव्वुर राणा ने भारत में बताया डर
आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में हाल में एक याचिका दायर की थी , जिसमें राणा ने भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। वहीं राणा ने दावा किया है कि पाकिस्तानी मूल का मुसलमान होने की वजह से उसे भारत में प्रताड़ित किया जाएगा ।