News Vox India
इंटरनेशनलखेलबाजारमनोरंजनशहर

मोबाइल पाकर लोगों नें मुस्कुराते हुए एसपी सिटी को कहा थैंक्स.

 

बरेली। खोए अथवा गिरे हुए मोबाइल बरामद होने पर जब एसपी सिटी ने 73 लोगों को सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे। मोबाइल को वापस पाकर लोगों ने एसपी सिटी और मोबाइल बरामद करने वाली टीम को धन्यवाद दिया। पुलिस व सर्विलांस टीम की मदद से 13 लाख रूपए की कीमत के मोबाइल बरामद हुए। यह खोये मोबाइल बरेली सहित अन्य गैर जनपदों से बरामद किए है।

 

 

एसपी सिटी मानुष परिक मौजूदगी में यह सभी उनके मोबाइल , मोबाइल मालिकों को पहचान पत्र दिखाने के बाद वापस कर दिए गए जानकारी के मुताबिक बरेली पुलिस को कई थानों से मोबाइल चोरी , गुम होने की शिकायत मिल रही थी । एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे इसी कड़ी में सर्विलांस की टीम भी लगातार मोबाइल बरामदगी का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने बरेली सहित आस पड़ोस के जिलों से 73 खोये और चोरी के मोबाइल बरामद किये ।

 

एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि बरेली जिले में सर्विलांस टीम की मदद से गुम हुए 73 मोबाइल को बरामद किया है जिनकी कीमत 13 लाख रूपए से अधिक है पुलिस को मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिली थी जिस पर सर्विलांस की टीम ने कार्रवाई की थी ।

 

Related posts

 मुस्लिम महासंघ ने फूंका फिल्मी सितारों का पुतला,बताई यह वजह

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट :बहेड़ी में अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा, दो भाई घायल

newsvoxindia

शांतिपूर्ण तरह से अदा हुई ईद उल अजहा की नमाज

newsvoxindia

Leave a Comment