वन स्टॉप सेंटर पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस , प्रोबेशन अधिकारी ने किया कन्या पूजन

SHARE:

बरेली ।  वन स्टॉप सेंटर बरेली में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके परअंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा द्वारा 09 कन्याओं का तिलक पूजन करते हुये कन्याओं को स्टील की थाली, कटोरी एवं चम्मच वितरित करके उनको प्रसाद दिया । साथ ही  30 अन्य बालिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के विषय में जानकारी दी गयी।
 बालिकाओं को जागरूक करते हुये बताया गया कि बालिका अपनी रूचि के अनुसार अपने क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले, वर्तमान में समाज के सभी क्षेत्रों में बालिकाओं ने अपना वर्चस्व कायम किया है।
बालिका दिवस में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने बालिकाओं को लंच बाक्स, पानी बोतल वितरित किये गये। महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं हेतु चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगलया योजना एवं प्रवर्तकता कार्यक्रम की जानकारी दी गयी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!