instagram friendship rape accused encounter।।इंस्टाग्राम से दोस्ती के बाद दुष्कर्म, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

SHARE:

instagram friendship rape accused encounter

 

बरेली। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती बदायूं निवासी एक युवती के लिए खौफनाक साबित हुई। (instagram friendship rape accused encounter)

मनौना धाम बुलाकर उसके साथ मुख्य आरोपी ने अपने दोस्त संग दुष्कर्म किया। घटना के बाद फरार दोनों आरोपियों को आंवला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

instagram friendship rape accused encounter

(आंवला)पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं। आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की गई हैपुलिस के मुताबिक, 9 सितंबर को बदायूं निवासी युवती ने थाना आंवला में तहरीर दी थी कि उसकी इंस्टाग्राम पर शानू पुत्र अतीक अहमद निवासी मनौना से दोस्ती हुई थी। शानू ने खुद को शनि नाम से युवती के सामने पेश किया और कहा कि वह उसी बिरादरी से है।

instagram friendship rape accused encounter

 

युवती के अनुसार, जब वह 9 सितंबर को मनौना धाम घूमने पहुंची, तो शानू अपने साथी आरिफ पुत्र शब्बीर के साथ वैगनआर कार से वहां आया और बहला-फुसलाकर उसे कार में बैठा लिया। दोनों आरोपी युवती को बिसौली रोड पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ आंवला और प्रभारी निरीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि आरोपी रेवती मोड़ पर मौजूद हैं और फरार होने की फिराक में हैं। जब पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शानू के दोनों पैर और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों को घायल हालत में गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया।

 

पुलिस ने मौके से 2 तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और वैगनआर कार बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!