भोजीपुरा।एस पी नार्थ मुकेश कुमार मिश्र ने भोजीपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों व अन्य खामियों दुरस्त करने के निर्देश दिए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एसपी नार्थ मुकेश कुमार मिश्र व सीओ हाइवे नीलेश कुमार मिश्र सांय साढ़े चार बजे भोजीपुरा थाने पहुंचे।
सबसे पहले एसपी ने गार्ड की सलामी ली।इसके बाद थाना भवन का निरीक्षण किया।मालखाने की क्षतिग्रस्त खिड़की को ठीक कराएं जाने के निर्देश दिए। शास्त्रों और शस्त्रागार का निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद एसपी नार्थ मुकेश कुमार मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि थाने की प्रकाश व्यवस्था व मालखाने टूटी खिड़की व भवन में सीलन का मामला सामने आया। प्रकाश व्यवस्था व मालखाने भवन की मरम्मत के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि अभिलेखों में भी कुछ खामियां पाई गईं। अभिलेखों की खामियों को समयबद्ध दुरुस्त करने के निर्देश दिए। होली और जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने व जिम्मेदारी को बेहतर तरीके निभाए जाने के लिए भोजीपुरा थाने के समस्त स्टाफ बधाई दी और आगामी ईद और नवरात्रि पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों की हौंसला अफजाई की।इस अवसर पर सीओ हाइवे नीलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
