बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ–दिल्ली हाईवे पर नकटिया नदी के पास मिले बच्चे के शव मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मंगलवार को एसपी सिटी मानुष परिक फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की बारीकी से पड़ताल की। टीम ने हाईवे किनारे बक्शे में मिले शव के आसपास से कई महत्वपूर्ण सैंपल जुटाए हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए इसके खुलासे के लिए चार विशेषज्ञ टीमों का गठन कर दिया है। एसपी सिटी मानुष परिक के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस सेल, थाना पुलिस और सीओ स्तर के अधिकारी संयुक्त रूप से जांच आगे बढ़ाएंगे। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल के आसपास की गतिविधियों पर खास फोकस कर रही है।
बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बच्चे की मौत कैसे हुई, शव किसने और क्यों हाईवे किनारे फेंका, और क्या घटना के पीछे कोई संगठित अपराध या पारिवारिक विवाद जुड़ा है।
जांच टीमें समानांतर रूप से अलग-अलग एंगल पर काम कर रही हैं और पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।



