भारत को हराकर इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा , पाकिस्तान से होगा मुकाबला ,

SHARE:


टी20 विश्व कप में भारत की उम्मीदे एक बार फिर से टूट गयी है। इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब उसका 13 नवंबर को उसका सामना पाकिस्तान से होगा। भारत की ओर से रखे गए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 4 ओवर बाकी रहते बिना किसी नुकसान के 170 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए।

Advertisement

 

 

कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। भारत के छह में से चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन दिए।पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। इंग्लिश टीम को 169 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला । टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक आखिरी गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन बनाए। लेकिन बटलर और हेल्स के तूफ़ान ने भारत की उम्मीदे तोड़ दी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!