सपा नेता अनीस बेग ने कराया मुशायरा व कवि सम्मेलन, बड़ी संख्या में जुटे शायर-कवि और कार्यकर्ता
बरेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर का माहौल देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर हो गया। इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनीस बेग की ओर से एक भव्य मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें दिग्गज शायरों और कवियों ने अपनी कलम से आजादी, भाईचारे और गंगा-जमुना तहजीब का संदेश दिया।
कार्यक्रम में शहर और आसपास के क्षेत्रों से नामचीन शायरों और कवियों ने शिरकत की। मंच से पेश की गई ग़ज़लें, नज़्में और देशभक्ति की कविताएं सुनकर श्रोताओं की आंखें नम हो गईं तो कहीं तालियों की गड़गड़ाहट ने माहौल को और भी खास बना दिया। हर शेर और कविता में आजादी की खुशबू और सांप्रदायिक सौहार्द का पैगाम महसूस हुआ।
मुशायरे में सपा महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल साहित्य और संस्कृति को आगे बढ़ाते हैं बल्कि गंगा-जमुना तहजीब को भी मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा भाईचारे, इंसानियत और मोहब्बत की विचारधारा को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिरकत करने वालों ने आयोजक अनीस बेग का आभार व्यक्त किया और कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह के आयोजन लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और गहरा करते हैं।
