मीरगंज में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब आयकर विभाग की टीमों ने धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड की फैक्ट्री पर एक साथ छापेमारी की। तड़के सुबह पहुंचे इनकम टैक्स अधिकारियों ने फैक्ट्री में प्रवेश करते ही सभी गेट बंद करा दिए और कार्रवाई शुरू कर दी।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई बरेली और दिल्ली की आयकर विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा की गई। टीमों ने फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी।
अधिकारियों ने कंपनी से जुड़े दस्तावेजों, फाइलों और कंप्यूटर रिकॉर्ड की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारी कंपनी के वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारियों की भी पड़ताल कर रहे हैं।
वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री परिसर के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थानीय स्तर पर छापे की खबर फैलते ही क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है।



