शीशगढ़।कस्वा शीशगढ़, मानपुर,मंदनापुर, परेवा,गुलड़िया कला सहित पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस की अभिरक्षा में ताजियों का जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।शीशगढ़ में अलग अलग मोहल्लों से उठे ताजिए गली मोहल्लों में घूमते हुए मोहल्ला पड़ाव में इकट्ठा हुए। जहां सभी ताजियों का आपस में मिलाप हुआ। जिसमें जीत हार का फैसला दर्शकों पर रहा। ताजियों के जुलूस के आगे आगे ढोल नगाड़े बजाए जा रहे थे। ढोल नगाड़ो की धूम आसमान तक गूंज रही थी।इस अवसर पर गांवों के साथ शीशगढ़ के मोहल्ला गोड़ी में मेले का आयोजन हुआ। जिसमें लगे स्टालों का बच्चों व बड़ों ने खूब आनन्द लिया। उधर सुरक्षा की दृष्टि से इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ पूरे समय तक मुस्तैद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 35