स्वरों की संध्या में बही संगीत की सरिता, रिद्धिमा में ‘स्वरांजलि’ कार्यक्रम आयोजित

SHARE:

बरेली। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार, 11 मई को संगीतमय संध्या ‘स्वरांजलि’ का आयोजन किया गया, जिसमें गायन गुरुओं और विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वरित तिवारी के गीत से हुई, इसके बाद डॉ. अनुज कुमार और तनया भट्टाचार्य ने ‘तुम पुकार लो’ प्रस्तुत किया।

 

 

प्रियंका ग्वाल, अंशुमा अग्रवाल, इंदू परडल, स्नेह आशीष दुबे सहित कई कलाकारों ने क्लासिकल और फिल्मी गीतों से श्रोताओं को भावविभोर किया।
वाद्ययंत्रों पर उमेश मिश्रा (सारंगी), सूर्यकांत चौधरी (वायलिन), टुकुमनी सेन (हारमोनियम) सहित अन्य कलाकारों ने संगत कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति, आदित्य मूर्ति, डॉ. प्रभाकर गुप्ता सहित कई विशिष्टजन मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!