दलित युवक की हत्या के मामले में भीम आर्मी ने की  कार्रवाई की मांग,ना होने पर भीम थाने का करेगी  घेराव

SHARE:

बरेली।  थाना शाही क्षेत्र के ग्राम कुल्छा में 12 अक्टूबर को एक दलित युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था ।परिजनों ने युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया था।बताया जाता है कि घटना वाले दिन युवक फतेहगंज पश्चिमी से मेला देखकर वापस लौट रहा था, इस दौरान वह घटना का शिकार हो गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, और ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे हैं।आज भीम आर्मी के बरेली मंडल के अध्यक्ष, विकास बाबू एडवोकेट और जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
उन्होंने परिवार से घटना की पूरी जानकारी लेकर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, भीम आर्मी नेताओं ने पुलिस को मौके पर  गांव बुलाकर पूरी जानकारी ली साथ ही कार्रवाई की मांग की।विकास बाबू एडवोकेट ने पुलिस को तीन दिनों के भीतर  रिपोर्ट दर्जकर उचित कार्रवाई करने को कहा है और नहीं होने पर  पर भीम आर्मी ने थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। उन्होंने पुलिस से यह भी कहा कि घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है, और वह न्याय की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व तहसील अध्यक्ष लोकेंद्र सागर, अंकित सागर, विशाल जाटव समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने भीम आर्मी का समर्थन किया और आंदोलन की दिशा में एकजुटता दिखाई।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!