फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार की रात रामलीला मेले में शराब के नशे में दो गुट भिड़ गए।मारपीट में एक युवक घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया।जबकि आरोपी युवक को गिरफ्तार करके मंगलवार को शांतिभंग में चालान कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी गोविंद कुमार सोमवार रात फैमिली के साथ मेले में गए थे।
थाना वा कस्बा निवासी वासू और उसका एक दोस्त भी मेले में घूम रहे थे।किसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई।गाली गलौज की नौबत पहुंचने पर दोनो पक्षों के साथ के और लोग शराब के नशे में आ गए।जिससे मामला हाथापाई में बदल गया।मारपीट के दौरान सिर और शरीर में चोट लगने से वासु घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी भाग गए।लेकिन पुलिस ने गोविंद कुमार को हिरासत में ले लिया।थाना पहुंचने पर दोनो पक्षों ने तहरीर दी।लेकिन पुलिस ने घायल वासू की तहरीर पर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया।मंगलवार दोपहर के बाद पुलिस ने आरोपी गोविन्द कुमार का शांतिभंग में चालान कर दिया।मेला कमेटी अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मेला में किसी का कोई झगड़ा नहीं हुआ है।
