पीलीभीत में फर्जी PhonePe ऐप से 45 हजार की ठगी, शक होने पर बाइक और मोबाइल छोड़कर भागा आरोपी

SHARE:

पीलीभीत।शहर के सुनगढ़ी क्षेत्र में मंगलवार को डिजिटल ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक ने फर्जी PhonePe ऐप के ज़रिए दुकानदार को हजारों की चपत लगाने की कोशिश की। शक होने पर दुकानदार ने जब युवक को रोकना चाहा, तो वह अपनी बाइक और मोबाइल छोड़कर मौके से फरार हो गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदोई निवासी अभिषेक शर्मा की मंडी समिति के सामने दुकान है। उन्होंने बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शाही निवासी मनोज कुमार पुत्र रामपाल कई बार उनके यहां से सामान खरीद चुका था। हर बार वह फर्जी PhonePe ऐप के माध्यम से पेमेंट का झूठा स्क्रीनशॉट दिखाकर भुगतान का दावा करता रहा। अभिषेक जब अपने खाते की जांच करते, तो भुगतान की कोई राशि नहीं पहुंचती थी।

सोमवार, 16 जून को मनोज फिर दुकान पर पहुंचा। जब अभिषेक ने पिछले बकाये की बात की तो वह बहाने बनाने लगा। बाद में उसने एक बार फिर फर्जी ऐप के माध्यम से 45 हजार रुपये भुगतान का झूठा मैसेज दिखाया। इस पर दुकानदार को शक हुआ और उन्होंने युवक को पकड़ने की कोशिश की।

जैसे ही दबाव बढ़ा, आरोपी अपनी बाइक और मोबाइल वहीं छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक व मोबाइल को कब्जे में ले लिया।

इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक ने फर्जी डिजिटल भुगतान ऐप का इस्तेमाल किया था। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!