मीरगंज में बेकाबू ट्रक ने पुलिस की जीप को रौंदा ,4 घायल

SHARE:

बरेली । मीरगंज थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस की जीप को रौंद डाला , जीप में सवार एक दरोगा सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । सभी घायलों को मीरगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार 5 बजे से गुला गांव में चोरी की सूचना मिली थी ।इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल के लिए जा रही थी। इसी बीच सिंधौली चौराहे के पीएनबी बैंक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।

Advertisement

 

 

गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि घटना में पुलिस की जीप काफी हद तक क्षत्रिग्रस्त हो गई। घटना में एक दरोगा सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर लापरवाह ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है साथ ही हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिए है। मीरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में चार पुलिस कर्मी घायल हुए है। चारों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्जकर अपनी जांच शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!