मणिनाथ में रुई की दुकान में लगी भयंकर आग, साथ ही कई वाहन भी आये चपेट में

SHARE:

बरेली । सुभाषनगर थाना क्षेत्र में दिवाली की रात मणिनाथ चौकी के पास एक रुई की दुकान में भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई। तब तक दुकानदार का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग के चलते आसपास में घर होने से लोग दहसत में आ गए। साथ ही रुई की दुकान से सटी पार्किग भी आग की चपेट में आ गई जिससे पार्किंग में खड़ी तीन कारे, एक मोटर साइकिल ,एक साइकिल ,एक ई रिक्शा जलकर राख हो गया।

Advertisement

 

 

वहीं रुई की दुकान में आग से लगने से दुकान में रखी 15 कुंतल रुई , 100 लिहाफ गद्दे ,जलकर राख हो गये। दुकानदार असगर अली ने बताया कि उसकी दुकान में पटाखे की चिंगारी से दुकान लग गई जिसमें उसकी 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान हो गया। उसे लोगों ने बमुश्किल आग में से निकाला । असगर ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।पार्किंग चलाने वाले दीपक ने कहा कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी उसे नहीं पता पर उसे इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने से कई वाहन भी जल गए है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!