शीशगढ़।बदचलनी का आरोप लगाकर ससुरालियो ने विवाहिता को पीटकर 15 दिन के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
पीड़िता कामिनी पुत्री लालाराम निवासी लोधीपुर थाना बहेड़ी ने पुलिस को वताया कि उसका विवाह 6 वर्ष पूर्व ग्राम बल्ली थाना शीशगढ़ निवासी अरविन्द पुत्र त्रिलोकी प्रसाद के साथ हुआ था।आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराली गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मारपीट करते थे।
विवाहिता को 5 वर्ष तक कोई बच्चा नहीं होने पर बाँझ कहकर ससुराल बाले मारपीट करते थे।अब 15 दिन पूर्व बच्चे का जन्म होने पर बदचलनी का आरोप लगाकर मारपीट कर दुध मुंहे बच्चे के साथ घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने अरविन्द राठौर,त्रिवेनी,अजय राठौर व बाबूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।




