आईसीयू में हैं सपा-बसपा – कांग्रेस, इन्हें ऑक्सीजन मत देना- केशव प्रसाद मौर्य 

SHARE:

बदायूं – उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को बदायूं के कटरा सआदतगंज में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस सब आईसीयू में हैं। इनको ऑक्सीजन नहीं देना चाहिए। अगर ऑक्सीजन पा गए तो ये फिर डसने का काम करेंगे। ये दंगाइयों माफिया का विकास करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास करने का काम करते हैं। केशव प्रसाद मौर्य करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरा हेलीकॉप्टर बिगड़ गया था, जहाज से बरेली तक आना पड़ा। फिर बोले वह इससे पहले 2014, 2017, 2019, 2022 के चुनाव में आए थे तब आपने कमल खिलाया था।

Advertisement

 

 

 

 

इस बार भी कमल खिलाएं। सपा पर सियासी वार करते हुए केशव ने कहा कि सपाइयों का नारा था, खाली प्लाट हमारा। सपा के गुंडे आपकी जमीनों पर कब्जा कर रहे थे लेकिन आज जमाना बदला है। ये गुंडई नहीं कर पा रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सैफई परिवार वाले क्या करते हैं, आप जानते हैं। भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाया।
साइकिल पंचर होकर सैफई चली गई। ये सब सपाई मेरे ऊपर गुस्साए रहते हैं। चाहें अखिलेश यादव हों, वह विधानसभा में भाषण  देते हुए आपा खो देते हैं। उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव या फिर रामगोपाल यादव हों, वो कहते हैं कि केशव प्रसाद मौर्य से साइकिल का पंचर बनवाएंगे। मैंने कहा कि हम साइकिल बचने नहीं देंगे, तुम पंचर क्या बनवाओगे लेकिन सपा के किसी नेता को गाली का जवाब गाली से नहीं देता हूं।

 

 

 

आपसे भी अपील है कि आप भी गाली का जवाब, गाली से मत देना, सात मई को कमल का बटन दबाना। उन्होंने कहा कि ये सारे विरोधी मिलकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाना चाहते हैं, इनसे सावधान रहना।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!