फतेहगंज पश्चिमी में सनसनीखेज वारदात: युवक के सीने पर रखा तमंचा, फायर मिस होने से बची जान

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)।

कस्बे में बुधवार शाम को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक पर पहले मारपीट की गई और फिर अवैध तमंचा उसके सीने पर रखकर फायर करने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि गोली मिस हो गई और युवक की जान बच गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब मो. हसन निवासी मोहल्ला अंसारी चौड़ा खड़ंजा जिम के पास खड़ा था। तभी दीपक सिंह और अमन सिंह, निवासी मोहल्ला भिटौरा, वहां पहुंचे और हसन से बेवजह मारपीट करने लगे। बीच-बचाव के बाद हसन घर की ओर जाने लगा, लेकिन कुछ ही देर में दोनों आरोपी बाइक से लौटे। दीपक सिंह ने पहले हवाई फायरिंग की और फिर दूसरा फायर लोड करके तमंचा युवक के सीने पर रख दिया, जो सौभाग्य से मिस हो गया।

 

भीड़ जमा होते ही आरोपी फरार हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें पूरी वारदात कैद पाई गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले भी अमन सिंह पर फायरिंग और मारपीट का आरोप लगा था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की जगह समझौता करा दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पहले सख्ती दिखाई गई होती तो यह दुस्साहस नहीं होता।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!