बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के चौकी जोगी नवादा अंतर्गत मोहल्ला शेर अली गोटिया में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव घर के दूसरे मंजिल पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान इमरान (32 वर्ष) पुत्र मोहम्मद इलियास के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि इमरान ने रस्सी नुमा कपड़े के सहारे आत्महत्या की है। शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि आत्महत्या लगभग दो दिन पूर्व की गई है, क्योंकि शव में सड़न शुरू हो चुकी थी और शरीर फूल चुका था।
जानकारी के अनुसार, इमरान अपने परिवार के साथ एक ही मकान में रहता था। मकान के ऊपरी हिस्से में इमरान का परिवार जबकि नीचे उसके माता-पिता और दो भाई रहते हैं। मृतक की शादी 5 वर्ष पूर्व गुलअफशा बेगम निवासी खैरपुर, पुरनपुर (जनपद पीलीभीत) से हुई थी। दोनों का एक तीन वर्षीय बेटा हमदान है, जो अपने पिता के साथ यहीं रह रहा था।
बताया जा रहा है कि इमरान और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था, खासतौर पर शराब पीने की आदत को लेकर। एक माह पूर्व विवाद के बाद गुलअफशा अपने मायके चली गई थी और तब से वहीं रह रही थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक रूप से इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
