बरेली।जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड, कर करेत्तर और राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने त्वरित सुधार की बात कही। आबकारी विभाग में लंबित आरसी मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
तहसील आंवला, नवाबगंज और फरीदपुर में धारा-24 के अधिक वाद लंबित पाए गए, जिस पर भी नाराजगी जताई गई और सुधार की हिदायत दी गई। साथ ही समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्रतिदिन कोर्ट में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।
बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान की भी समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने चीनी मिलों को कृषकों का बकाया गन्ना मूल्य शत-प्रतिशत अदा करने के निर्देश दिए। अंश निर्धारण के मामले में तहसील सदर में 07 प्रतिशत, आंवला में 01 प्रतिशत और फरीदपुर में 06 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई, जिसे और बढ़ाने पर जोर दिया गया।
इसके अलावा, उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन क्षेत्रों में अभी तक बीएलओ की नियुक्ति नहीं हुई है, वहां जल्द नियुक्ति कर डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित सभी उप जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अगर आप चाहें तो मैं इसके साथ टैग भी तैयार कर सकता हूँ, ताकि यह प्रकाशन के लिए तुरंत तैयार हो जाए।
