बरेली में कार के बोनट पर हुक्का पार्टी, दो युवक पकड़े गए — 16 हजार रुपये का चालान

SHARE:

बरेली।

बुधवार देर रात बरेली में उस समय हड़कंप मच गया जब एसपी सिटी मानुष पारीक ने मिशन मार्केट क्षेत्र में दो युवकों को कार के बोनट पर हुक्का पीते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों का 16 हजार रुपये का चालान किया और उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।

घटना उस वक्त की है जब एसपी सिटी पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। मिशन मार्केट के पास एक कार के बोनट पर बैठे युवक हुक्का पीते हुए धुएं के छल्ले उड़ाते दिखाई दिए। पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी को रोका और दोनों युवकों को फटकार लगाई।

हुक्का पार्टी कर रहे युवकों की पहचान जोएब (निवासी सुर्खा) और इकराम (निवासी शाहबाद) के रूप में हुई है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जिस कार का इस्तेमाल किया जा रहा था, उस पर आगे-पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी।

एसपी सिटी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और इस तरह का आचरण कानूनन अपराध है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और शहर की गरिमा बनाए रखें।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!