बरेली।
घटना उस वक्त की है जब एसपी सिटी पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। मिशन मार्केट के पास एक कार के बोनट पर बैठे युवक हुक्का पीते हुए धुएं के छल्ले उड़ाते दिखाई दिए। पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी को रोका और दोनों युवकों को फटकार लगाई।
हुक्का पार्टी कर रहे युवकों की पहचान जोएब (निवासी सुर्खा) और इकराम (निवासी शाहबाद) के रूप में हुई है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जिस कार का इस्तेमाल किया जा रहा था, उस पर आगे-पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी।
एसपी सिटी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और इस तरह का आचरण कानूनन अपराध है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और शहर की गरिमा बनाए रखें।

Author: newsvoxindia
Post Views: 35