बरेली में नेपाली युवती को चोर समझकर बेरहमी से पीटा

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली किला थाना क्षेत्र में अपने परिचित से मिलने आई नेपाल की युवती की शुक्रवार देर रात भीड़ ने चोर समझ कर जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की। उसके बाल पकड़ कर खींचे और बेइज्जत किया। इससे उसके कई दांत और दायां पैर टूट गया। पिटाई के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहल्ला बारादरी निवासी गौरव सक्सेना, शिवम सक्सेना, अमन सक्सेना और अरुण सैनी के रूप में हुई है।

नेपाल के पोखरा जिले की रहने वाली सुस्मिता सारु मगर उर्फ काजल ने बताया कि वह नोएडा में काम करती थी। कुछ दिन पहले काम की तलाश में बरेली आई थी। शुक्रवार को वह अपने परिचित विनय के साथ किला क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में रुकने के लिए आई थी। देर रात करीब 1 बजे उसका फोन आया तो वह छत पर बात करने गई। इसी बीच उसने देखा कि छतों पर मोहल्ले के लोग टार्च जलाकर चोर-चोर चिल्लाते हुए उसकी तरफ आने लगे। जिसके कारण वह काफी डर गई और छत का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगी, लेकिन वह दरवाजा नहीं खोल पाई। भीड़ अपने करीब पास आते देख उसने छत से छलांग लगा दी। छत से नीचे गिरते ही मोहल्ले के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की। उसके बाद हांथ-पांव बांध कर उसकी जमकर पिटाई की। जिससे उसके दांत टूट गए और दायां पैर भी टूट गया। उसने अपने परिचित विनय का नाम बताया तो सभी लोगों ने उसे छोड़ दिया।

वीडियो बनाते रहे दर्शक, बचाने आगे नहीं बढ़ा कोई

भीड़ जिस समय युवती को पकड़ कर उसकी पिटाई कर रही थी और उसकी चोटी पकड़कर घुमा रही थी तो वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। पिटाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में युवती हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती दिखाई दे रही है। वह कह रही है कि प्लीज पहले पुलिस को बुलाओ, वह चोर नहीं है, लेकिन भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी। वीडियो में एक युवक उसकी चोटी पकड़े दिखाई दे रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!