बरेली में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगते ही गिड़गिड़ाने लगा आरोपी

SHARE:

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शोहदे के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई, जब नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची टीम पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी, जिसके बाद आरोपी मौके पर ही गिर पड़ा और रहम की भीख मांगने लगा।

मामला थाना इज्जतनगर क्षेत्र के कश्मीरी कोठी इलाके का है, जहां 21 जून को एक नाबालिग छात्रा के साथ सरेआम छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। छात्रा जब कोचिंग जा रही थी, तभी आरोपी मुसब्बिर ने रास्ते में उसे रोककर अश्लील हरकतें कीं और फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मुसब्बिर कश्मीरी कोठी इलाके में छिपा हुआ है। जब पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची, तो मुसब्बिर ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और एक गोली मुसब्बिर के पैर में जा लगी। गोली लगते ही आरोपी जमीन पर गिर पड़ा और चिल्लाते हुए जान की भीख मांगने लगा।

मौके से पुलिस ने मुसब्बिर के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है। घायल हालत में आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कानून से खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#बरेली, #इज्जतनगर, #पुलिस_मुठभेड़, #छेड़छाड़, #नाबालिग_छात्रा, #मुसब्बिर, #जिला_अस्पताल, #उत्तरप्रदेश_पुलिस

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!