शीशगढ़। ग्राम कुतकपुर में शादी में शामिल होने आए दो युवकों को पुरानी रंजिश के चलते रिश्तेदारों ने जमकर पीटा तथा धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया।सूचना पर पहुँचे परिजनों ने घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया है।जहाँ दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।युवकों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
जनपद रामपुर थाना बिलासपुर के ग्राम चौकोनी निवासी डोरी लाल पुत्र मोहन लाल ने पुलिस को वताया कि गत 8मार्च को उनके बेटे प्रवेश कुमार और मनोज कुमार थाना शीशगढ़ के गाँव कुतकपुर में शादी में आए थे।शादी में थाना मीरगंज के ग्राम समसपुर निवासी सुनील,कुंवर पाल,चंद्रपाल व लाखन भी आए थे।जो बेटों को देखकर पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौच करने लगे।
विरोध पर आरोपियों ने मारपीट कर धारदार हथियार से दोनों को घायल कर दिया।तथा मौके से फरार हो गए।सूचना पर परिजनों के साथ मौके पर पहुँचे तथा बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया।अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।घायलों का मेडिकल परीक्षण हो चुका है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 65