बरेली के आंवला में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर और अधिकारियों व पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में तहसील प्रशासन के नकारात्मक रवैया को देखते हुए यह निर्णय लिया गया की 4 मार्च को तहसील आंवला पर एक बडी पंचायत बुलाई गई है।
जिसमें जिले व सभी तहसीलों के पदाधिकारी भाग लेंगे। तहसील के तीनों ब्लाकों मे प्रत्येक ब्लॉक से 15 ट्रैक्टर ट्राली 300 कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट दिया गया है। अतः 4 मार्च को हजारों किसान तहसील पर डेरा डालेंगे। इस दौरान प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष महाराज सिंह यादव, उदल सिंह वर्मा, पंकज कुमार शर्मा, अवनीश सिंह, मुनेश यादव, तारिक उस्मानी आदि मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 137