दहेज में बुलेट नहीं दी तो लड़को वालों ने तोड़ा रिश्ता , रिपोर्ट दर्ज

SHARE:

भोजीपुरा।एक लड़की की मंगनी होने के बाद भी शादी का रिश्ता टूट गया।वर पक्ष ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपए नकद की मांग रख दी। लड़की के पिता की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने वर पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

 

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घंघोरा पिपरिया निवासी नन्हे ने अपनी पुत्री जहाना की शादी फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव नौगवा निवासी आसिब के साथ तय की थी।30 नवंबर को नन्हे के घर मंगनी की रस्म पूरी हुई थी।मंगनी में वर पक्ष के लोगों के खाना पीना और कपड़ों व सोने चांदी के आभूषण देने में कुल चार लाख एक हजार पांच सौ छियासी रुपए खर्चा हुआ था।

 

इसके बाद 22 जनवरी को नन्हें कूड़ो की रस्म अदा करने के लिए बेटी की ससुराल नौंगवां आसिब के घर गया था। आरोप है कि वर पक्ष ने कूड़ो की रस्म लेने से इंकार कर दिया।वर पक्ष ने दहेज में एक बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपए की मांग रख दी।मांग पूरी न होने पर शादी करने से इंकार कर दिया।

 

नन्हें ने अपनी गरीबी का वास्ता दिया फिर वर पक्ष के लोग दहेज की मांग पर अड़े रहे। इसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए नन्हे को जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया।पीड़ित ने भोजीपुरा थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वर आसिब व परिवार के शमशाद,शमसुल, सद्दाम व सोनी पत्नी शमशुल निवासी नौंगवां थाना फरीदपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि रिपोर्ट कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!