बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के मुलडिया निवासी युवक की मौत के बाद भास्कर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। नाराज़ परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधक पर हमला कर दिया। पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 अप्रैल को सुबह 9:47 बजे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रिजवान को भास्कर अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
इसके बाद मृतक के परिजन शव लेकर वापस भास्कर अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद राशिद जान, शानू खान, ईशा खान और मोबीन खान ने भीड़ को भड़काया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल प्रबंधक विनोद कुमार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान कर्मचारी चंद्र पाल, संतोष कन्नौजिया, मनोज और महेश ने बीच-बचाव कर प्रबंधक को बचाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो चुके थे। प्रबंधक विनोद कुमार ने इस संबंध में इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
