Mathura यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा। बलदेव थाना क्षेत्र में 8 बस और 3 कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत, कई घायल। सीएम योगी ने मुआवजे का ऐलान किया।

मथुरा में एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, कई घायल

SHARE:

उत्तर प्रदेश के  मथुरा में  बलदेव थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। माइलस्टोन 127 के पास घने कोहरे के कारण एक बस और कार के अनियंत्रित होने से शुरू हुआ टकराव इतना भयावह हो गया कि इसमें 8 बसें और 3 कारें आपस में भिड़  गईं। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

टक्कर के बाद कुछ वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। प्रशासन के अनुसार हादसे का मुख्य कारण एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा बताया जा रहा है, जिससे दृश्यता बेहद कम थी।

मथुरा के जिलाधिकारी सी.पी. सिंह ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत की साथ 25 लोग घायल हुए है। सभी को रेस्क्यू करके निकाला जा रहा है। मामले पर सीएम योगी जी ने संज्ञान लिया है साथ ही मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा भी है।

 

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। प्रशासन द्वारा हादसे की जांच की जा रही है और एक्सप्रेसवे पर यातायात को धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!