फतेहगंज पश्चिमी में भीषण सड़क हादसा: एक की मौत, चार गंभीर घायल, दो आईसीयू में 

SHARE:

राजकुमार 

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। सोमवार की देर रात बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव खिरका स्थित शिव मंदिर के पास टोल प्लाजा के नजदीक तेज रफ्तार मारुति कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और बिजली के खंभे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, कार में कस्बा लोधी नगर निवासी पांच युवक सवार थे। हादसे में 18 वर्षीय अरुण पुत्र बेदराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, विजय, दिनेश, रवि और कुणाल गंगवार उर्फ छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

चारों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दो युवकों की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। बताया गया कि हादसे में कुणाल गंगवार का एक हाथ कट गया, जबकि दूसरे युवक को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी युवक किसी काम से टोल प्लाजा की ओर गए थे। जैसे ही कार गांव खिरका शिव मंदिर के पास पहुंची, अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़ने के बाद बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और टोल कर्मियों को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस व टोल प्लाजा की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक अरुण के घर में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोग बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हैं और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!