सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

SHARE:

बरेली  ।  तहसील बहेड़ी के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत देवरनियां के अध्यक्ष पर नगर के सभासदों ने पक्षपात एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में इसकी शिकायत जिला अधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।नगर पंचायत देवरिया के सभासदों ने जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद कलीम अंसारी पर नगर प्रशासन से मिलकर अपने नगर वार्डों में निर्माण कार्यों में पक्षपात करने एवं शासन आदेश के विपरीत निविदा आगनरित करने का आरोप लगाया है।

Advertisement

 

 

पत्र के माध्यम से सभासदों ने जिला अधिकारी को अवगत कराया कि अध्यक्ष कलीम अंसारी व अधिशासी अधिकारी ने शासन के आदेश के विपरीत सत्र 2024, 25 के दिनांक 17-12- 2024 निविदा आमंत्रण सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कर ऑफलाइन निविदा आमंत्रित की। जिसमें उन्होंने अपने कार्यालय में भ्रष्टाचार पक्षपात व अन्यनिमियताओं के चलते अपनी मनमानी कर अपने कृपा पात्र ठेकेदारों, निजी स्वार्थ सिद्दीक अपने पक्ष के ठेकेदारों के पक्ष में स्वीकृत कर सके एवं सरकारी धन का दुरुपयोग बंदरवाट कर सके यही कि उक्त निविदाएं के नियम मुख्य शर्तों में विभागीय कथन नंबर एक के अनुसार पंजीकृत ठेकेदारों की ही निविदाएं मान्य होने का नियम है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने पूर्ण रूप से शासन की नियमावली को ठेंगा दिखाकर अपनी मनमानी रूप से अपनी तानाशाही के क्रम में अपने ठेकेदारों के पक्ष में किया ।जो की निविदा पूर्ण रूप से निरस्त करने योग्य है।

 

 

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा लगाई गई निविदायें सरकार के नियम के शर्तों में मुख्य कथन नंबर तीन के अनुसार किसी एक या समस्त निविदाओं के बिना कारण बताएं आस्वीकृत करने एवं निरस्त करने का पूर्ण अधिकार अधोदस्तरी को होगा के अनुसार पूर्ण मनमानी को दर्शाता है। उन्होंने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया कि भारत की जनता कई प्रकार से निर्माण अधिकारियों के लिए टेक्स्ट क्रम में धनराशि अपनी मेहनत की कमाई से देती है उसी के द्वारा उक्त विभाग के निर्माण कार्य एवं संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वेतन आदि भी दिया जाता है। सभासदों ने जिलाधिकारी से उपरोक्त भ्रष्टाचार की महत्वाकांक्षाओं से निकाली गई पक्षपात पूर्ण निविदाओं को निरस्त करने की मांग की एवं दोषियों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जिला अधिकारी से शिकायत करने वालों में सभासद रघुवीर सिंह, मिराज, मोहम्मद खालिद, अमित कुमार, मोहम्मद जीशान, समीर, कमलेश, तहसीन वेग आदि रहे।

वही इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद कलीम अंसारी ने बताया कि कुछ सभासदों ने फर्जी शिकायत की है जिसमें कुछ सभासद अपनी सहमति नहीं होना भी बता रहे हैं। नगर पंचायत में सारे काम नियम के अनुसार हो रहे हैं 10 लाख से ऊपर के टेंडर ऑनलाइन होते हैं वही 10 लाख से नीचे के टेंडर ऑफलाइन किए जाते हैं ।सारा काम नगर पंचायत में सरकार की गाइडलाइन में हो रहा है सभासद बेवजह शिकायत कर उनकी छवि खराब कर रहे हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!