बरेली। दरगाह आला हज़रत पर होने वाले 107वें उर्से रज़वी
उर्स प्रभारी एवं जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि जिम्मेदार व्यक्तियों का चयन प्रशासन के सहयोग से किया गया है, जिससे व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की दिक़्क़त न आए।
📌 विभागवार प्रभारी
- प्रशासन : डॉ. मेहँदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद
- नगर निगम : शमीम अहमद
- ट्रैफिक : यासीन खान
- पंडाल : नावेद अज़हरी
- विद्युत/सजावट : कौसर अली, नावेद अज़हरी
- स्टेज/साउंड : नदीम सोभानी
- सिटी स्टेशन बस कैंप : दानिश रज़ा, शफ़ीक़ अहमद
सलमान मियां ने बताया कि वॉलिंटियर्स शहर के प्रमुख स्थानों—मिनी बायपास, सिटी कैम्प, कोहड़ापीर, कुतुबखाना, सीबीगंज, मथुरापुर और झुमका चौराहा—पर तैनात रहेंगे। आपात स्थिति में जायरीन सीधे इनसे संपर्क कर सकेंगे।
📞 हेल्पलाइन नंबर :
9267243339, 9557007701, 7895814279, 6399619760,
8218438778, 8445801792, 9899787256, 8077374023, 9528980701
राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान ने कहा कि विभागीय प्रभारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने अपील की कि जायरीन किसी भी परेशानी की स्थिति में हेल्पलाइन का उपयोग करें। साथ ही, विभिन्न स्थानों पर पानी की सबील, फर्स्ट ऐड और अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि सभी श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके।
इस अवसर पर मदरसा जामियातुर्रज़ा में आयोजित बैठक में सभी जिम्मेदारों की मौजूदगी में कार्य विभाजन किया गया। बैठक में डॉ. मेहंदी हसन, शमीम अहमद, मोइन खान, समरान खान, नदीम सुब्हानी, सैयद रिज़वान, शाईबउद्दीन रज़वी, सैय्यद शारिक बुखारी, दानिश रज़ा, शाकिर रज़ा, कौसर अली, यासीन खान, नवेद अज़हरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व ब्रांचों के जिम्मेदार मौजूद रहे।
जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा ने विश्वास जताया कि इस बार का उर्स जायरीन की सहूलियत और प्रशासनिक समन्वय के चलते और भी सफल व यादगार साबित होगा।
