बरेली के चौपला रेलवे कॉलोनी के पास एक मासूम बच्चा बेसहारा हालत में मिला। उसकी उम्र लगभग डेढ़ से दो साल के बीच बताई जा रही है। बीती शाम हेल्पलाइन टीम को जब इसकी सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बच्चा चुपचाप था, आंखों में डर और उम्मीद एक साथ नजर आ रही थी — जैसे किसी अपने को ढूंढ रहा हो। उसके पास कोई नाम, कोई पहचान नहीं थी। टीम ने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और अब वह सुरक्षित है।
शक जताया जा रहा है कि हो सकता है उसके माता-पिता ने ही किसी मजबूरी या लाचारी में उसे छोड़ दिया हो। यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि ऐसा क्यों किया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और अब मासूम के माता-पिता की तलाश की जा रही है।
अस्पताल का स्टाफ और हेल्पलाइन के लोग उसकी पूरी देखभाल कर रहे हैं। बच्चा बहुत शांत है, लेकिन बार-बार दरवाज़े की तरफ देखता है — जैसे अब भी किसी अपने के लौटने का इंतज़ार हो।
यह मासूम फिलहाल तो लावारिस है, लेकिन उम्मीद है कि कोई इसे अपना बना लेगा।
