अवैध दवाएं सीज , संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच को भेजे गए
बरेली। गोपनीय सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल बरेली के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय जनपद बरेली के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को औषधि निरीक्षक बरेली राजेश कुमार एवं अनामिका अंकुर जैन द्वारा पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से एक अवैध औषधि विक्रय प्रतिष्ठान में छापामार कार्रवाई की गई। छापा मार कार्रवाई के समय औषधि विक्रय प्रतिष्ठान का स्वामी सगीर अहमद उपस्थित पाया गया। सगीर अहमद पुत्र स्व शहजादे हुसैन द्वारा मेडिकल स्टोर एजाज़ नगर गोटिया कब्रिस्तान के बराबर वाली गली में अवैध रुप से संचालित किया जा रहा था।
औषधि निरीक्षक बरेली द्वारा प्रतिष्ठान में भंडारित औषधीय में से संदेह के आधार पर तीन औषधियों के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए जिन्हें जांच एवम् विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है एवं शेष बची मूल्य लगभग रुo 55000/ – कीमत की सभी औषधियों को फार्म 16 पर अंकित करते हुए सीज किया गया। नमूनो की जांच रिपोर्ट एवं विवेचना पूर्ण होने के पश्चात सगीर अहमद के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में सक्षम न्यायालय में परिवार दाखिल किया जाएगा ।
गोपनीय सूचना के आधार पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापेमार कार्यवाही करके अवैध मेडिकल स्टोर पकड़ा गया है अवैध दवाओं को सीज कर दिया गया है छापेमार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
राजेश कुमार,अनामिका अंकुर जैन
औषधि निरीक्षक
बरेली