फतेहगंज पश्चिमी।गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाद में एक मेडिकल कालेज के डा० पैनल के द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण पी.एम.श्री योजनान्तर्गत दो दिवसीय कैम्प के माध्यम से किया गया।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक इलाके के एक मेडिकल कालेज के चिकित्सक द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षण करके निशुल दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान स्त्री रोग विभाग डॉ शिखा ,नेत्र रोग विभाग डॉ सृष्टि शर्मा,हड्डी रोग विभाग डॉ शिवम नयन,चर्म रोग विभाग, डॉ अमन नाक, कान,गला डॉ मोहित जनरल मेडिसन, मेडिकल स्टोर से डॉ पंकज सर्वेश एवं अनुज सिंह उपस्थित रहे।