रिठौरा। रूहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिठौरा में =उच्च रक्तचाप को लेकर आम जनमानस के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को रिठौरा क्षेत्र के दो गांवों में डॉक्टर दीपक शर्मा, डॉक्टर आदर्श चहल, डॉक्टर राजलक्ष्मी, डॉक्टर दारा सिंह के नेतृत्व में विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया ।इस दौरान ब्लड प्रेशर कम और ज्यादा होने के नुकसान एवं उससे बचने के तरीके नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बताए गए।इस दौरान डॉक्टर हर्षित माथुर, डॉ अनुभव गोपाल डॉक्टर हर्ष कुमार, डॉ अंशु यादव, डॉक्टर छवि गौड़, एवं कासिम हुसैन ,अनिल कुमार ,कुलदीप ,अनुराधा, राम बहादुर, पूजा शर्मा, दीपमाला, राजीव सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
Advertisement