मीरगंज: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा।चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल ने जानकारी दी कि मानसिक रोगों से पीड़ित मरीज इस शिविर में आकर मुफ्त चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Advertisement
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने लोगों से अपील की है कि जो लोग नींद न आना, उदासी, चिंता, घबराहट, बेवजह गुस्सा, मिर्गी के दौरे, बच्चों में बुद्धि विकास की कमी, या किसी भी प्रकार के नशे की लत से ग्रसित हैं, वे इस शिविर में आकर परामर्श और इलाज प्राप्त कर सकते हैं।शिविर में मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे, जिससे मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।